अम्बेडकरनगर जिला फैजाबाद मंडल में एक जिला है। इसका गठन 29 सितंबर 1995 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था और इसका नाम भारत के संविधान के निर्माता भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने वंचित वर्गों, महिलाओं और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम किया था। ।
अम्बेडकरनगर के पांच तहसील : अकबरपुर (जो कि जिला मुख्यालय है), अलापुर, टांडा, जलालपुर एवं भीटी हैं |
अम्बेडकरनगर के उपखण्ड और ब्लॉक : अकबरपुर, बसखारी, भीटी, भियांव, जहांगीरगंज, जलालपुर, कटेहरी, रामनगर एवं टांडा |
अम्बेडकरनगर की संक्षिप्त जानकारी : क्षेत्रफल 2350 वर्ग.किमी. , यहाँ की मुख्य भाषा हिन्दी और अवधी है , गाँव 1757 , जनसंख्या लगभग 2,397,888 , पुरुष लगभग 1,212,410 , महिला: लगभग. 1,185,478
अम्बेडकरनगर की जनसँख्या एवं साक्षरता : 2011 की जनगणना के अनुसार अंबेडकर नगर जिले की आबादी लगभग 2,397,888 है। यह इसे भारत में 186 वें (कुल 640 में से) की रैंकिंग देता है। जिले का जनसंख्या घनत्व 1,021 प्रति वर्ग किलोमीटर (2,640 / वर्ग मील) है। 2001-2011 के दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 18.35% थी । अम्बेडकर नगर में हर 1000 पुरुषों पर 976 महिलाओं का लिंगानुपात है, और साक्षरता दर 74.37% है ।
अम्बेडकरनगर के कुछ रुचिकर स्थान : श्रवण क्षेत्र धाम, शिवबाबा धाम, अशरफपुर किछौछा दरगाह, गोविन्द साहब मेला, एनटीपीसी टांडा, अम्बेडकर पार्क अकबरपुर, महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, छत्रपति साहूजी महाराज पॉलिटेक्निक आदि |
अम्बेडकरनगर के साधन और यातायात : अम्बेडकरनगर को अकबरपुर (ABP) रेलवे स्टेशन और अकबरपुर रोडवेज के नाम से जाना जाता है। अयोध्या से दूरी ट्रेन और सड़क मार्ग दोनों से ही 60 किलोमीटर । लखनऊ (उत्तर प्रदेश की राजधानी) से दूरी ट्रेन और सड़क मार्ग दोनों से ही 180 किलोमीटर । वाराणसी से दूरी ट्रेन से 135 किलोमीटर और सड़क मार्ग से 160 किलोमीटर ।
अम्बेडकरनगर के पास के हवाई अड्डे : महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एअरपोर्ट (अयोध्या एअरपोर्ट) की दूरी 62 किलोमीटर , चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एअरपोर्ट (लखनऊ अमौसी हवाई अड्डा) की दूरी 201 किलोमीटर , लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एअरपोर्ट (वाराणसी एअरपोर्ट) की दूरी 141 किलोमीटर |
अम्बेडकरनगर की अर्थव्यवस्था : अम्बेडकरनगर को टांडा टेराकोटा के लिए जाना जाता है। जिले में प्रमुख आर्थिक गतिविधियां बिजली करघे और खेती हैं। जिले में एक थर्मल पावर स्टेशन भी है जो एनटीपीसी से संबंधित है। जेपी ग्रुप (जेपी आयौधा ग्राइंडिंग यूनिट) से संबंधित सीमेंट विनिर्माण संयंत्र भी है। जिले में अकबरपुर चीनी मिल के नाम से एक चीनी कारखाना है, जो जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर मिझौरा के पास स्थित है। अकबरपुर में कई राइस मिलें मौजूद हैं, एक गौरव एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड है जो अकबरपुर, अंबेडकरनगर की सबसे बड़ी चावल मिल है। दोस्तपुर रोड पर स्थित अचल इलेक्ट्रिकल्स नामक एक बिजली और वितरण ट्रांसफार्मर विनिर्माण उद्योग है ।